विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि वे अच्छे अंक प्राप्त कर सफल हो सकें। सफलता हेतु बिंदु इस प्रकार हैं―
परीक्षा से पूर्व क्या करें?
1. परीक्षा की तैयारी के लिए (यदि आप कक्षा 5 से 12 तक अध्यनरत है तो अपनी पाठ्यपुस्तकों के साथ-साथ) उच्च स्तरीय पाठ्य सामग्री का चयन करना चाहिए।
2. कठिन अवधारणाओं (पाठ्य बिन्दुओं) की बेहतर समझ के लिए अपने शिक्षकों की सहायता लेना चाहिए तथा उनके दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करना चाहिए।
3. पुनरावलोकन― यह महत्वपूर्ण है कि समय-समय पर, पढ़ी गई पाठ्य-वस्तु का लिखकर दोहराव करते रहें।
4. कई विषयों में चित्र, मानचित्र एवं सारणियों का अत्यधिक महत्व होता है। इनका पर्याप्त अभ्यास परीक्षा में सरलता से अच्छे अंक प्राप्त करा सकता है।
5. सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का 'रिवीजन' अपनी पाठ्यपुस्तकों माध्यम से कर सकते हैं। इससे अध्यायवार गत वर्षों के समस्त बोर्ड परीक्षा प्रश्नों एवं आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास सरलता से किया जा सकता है।
6. पाठ्यक्रम पूर्ण हो जाने पर निर्धारित समय में विगत वर्षों के पूछे गए प्रश्न पत्रों के साथ-साथ आदर्श प्रश्न-पत्रों को परीक्षा-कक्ष जैसी परिस्थितियों में हल करें। इससे आपको स्वयं का मूल्यांकन करने एवं अपनी कमज़ोरियों पर कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।
https://youtube.com/shorts/iN2MMY1sVmc?feature=share7. किसी भी तरह से तनाव की स्थिति में नहीं आना चाहिए। जहाँ तक संभव हो सके अपने समय का उपयोग अध्ययन में करना चाहिए।
परीक्षा कक्ष में
1. परीक्षा प्रारंभ होने पर जैसे ही प्रश्न पत्र प्राप्त होता है सर्वप्रथम पूरे प्रश्न-पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।
2. यद्यपि प्रश्न-पत्र को उसी क्रम में हल करना बेहतर रहता है, परन्तु आप पहले उन प्रश्नों को हल कर सकते हैं जो आपको अच्छी तरह से आते हैं। ऐसी स्थिति में प्रश्नों का क्रमांक वही लिखें जो प्रश्न-पत्र में अंकित हो।
3. किसी प्रश्न विशेष का उत्तर न आने पर अनावश्यक अत्यधिक समय व्यर्थ न करें, अगले प्रश्न की ओर बढ़ना चाहिए।
4. गणित-विज्ञान जैसे विषयों में प्रश्नों को हल करते समय प्रत्येक चरण सुस्पष्ट लिखना चाहिए।
5. परीक्षा-कक्ष में समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें ताकि अंत में समय अभाव के कारण कोई प्रश्न न छूटने पाये।
6. प्रश्न-पत्र में दिए गए सभी प्रश्नों को हल करें। यदि कोई प्रश्न नहीं आता हो तब भी अपनी समझ से उसका उत्तर अवश्य लिखें।
7. उत्तर-पुस्तिका जमा करने से पूर्व अपने कार्य का एक बार पुनरावलोकन अवश्य करना चाहिए एवं संज्ञान में आने वाली छोटी-छोटी गलतियों को ठीक कर लेना चाहिए।
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ आपका हितैषी RF Tembhre
पब्लिक 💬 टिप्पणियाँ (Comments) (0)
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!
अपनी टिप्पणी (Comment) दें। 👇