Meta Title : जिला शिक्षा कोष की सहायता से की गई गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट जिला शिक्षा केंद्र के शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी-1 द्वारा जिला योजना समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
Meta Description : स्वैच्छिक शिक्षक. - (1) प्रत्येक स्कूल का अभिभावक शिक्षक संघ स्कूल में पढ़ाने में रुचि रखने वाले स्वैच्छिक शिक्षकों की पहचान करेगा और एक सूची तैयार करेगा। इस सूची में सहायक अध्यापक की योग्यता रखने वाले स्थानीय व्यक्तियों तथा सेवानिवृत्त अध्यापकों के नाम शामिल किये जायेंगे। यह सूची अभिभावक शिक्षक संघ द्वारा तैयार की जाएगी।
सारांश : रिपोर्ट पिछले शैक्षणिक सत्र की शैक्षणिक स्थिति को दर्शाएगी और मई माह में हेड मास्टर / प्रभारी हेड मास्टर द्वारा तैयार की जाएगी। हेड मास्टर / प्रभारी हेड मास्टर द्वारा ग्राम शिक्षा रजिस्टर/वार्ड शिक्षा रजिस्टर के आधार पर बस्ती से संबंधित जानकारी एकत्र की जाएगी। किसी बस्ती में एक से अधिक विद्यालय होने की स्थिति में संबंधित सूचना उपलब्ध कराने के लिए नोडल विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे। रिपोर्ट अभिभावक शिक्षक संघ के सचिव द्वारा मई माह में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में प्रस्तुत की जाएगी। यह रिपोर्ट स्कूल की वार्षिक शैक्षणिक रिपोर्ट होगी। (3) ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय की शैक्षणिक रिपोर्ट मई माह में अभिभावक शिक्षक संघ के अनुमोदन के बाद गांव की शिक्षा समिति के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी। प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक इस रिपोर्ट को शिक्षा समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. शिक्षा समिति के अनुमोदन के बाद रिपोर्ट जनशिक्षा केन्द्र के माध्यम से जनपद शिक्षा
उक्त लेख को PDF के रूप में डाउनलोड करें।
लेख / जानकारी का विषय क्षेत्र : शिक्षा विभाग
लेख / जानकारी का स्रोत : शिक्षा क्षेत्र
कक्षा 10 English के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. Claa 10th Lessin 1 A letter to God imp questions answers
2. 10th English Modal Question Paper
3. कक्षा 10वीं हिंदी आदर्श प्रश्नपत्र (हल सहित)
4.कक्षा 10 वीं संस्कृत आदर्श प्रश्नपत्र (हल सहित)
5. विज्ञान कक्षा दसवीं परीक्षा उपयोगी 30 महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्न
6. इतिहास (सामाजिक विज्ञान) कक्षा दसवीं परीक्षा उपयोगी 40 महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्न
7. सामाजिक विज्ञान कक्षा दसवीं मॉडल प्रश्न पत्र
पब्लिक 💬 टिप्पणियाँ (Comments) (0)
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!
अपनी टिप्पणी (Comment) दें। 👇